वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य आंदोलनकारी विपुल नौटियाल कांग्रेस प्रदेश सचिव टीटू त्यागी और महेश जोशी ने स्कूली बच्चों को की पठन सामग्री वितरित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य आंदोलनकारी विपुल नौटियाल कांग्रेस प्रदेश सचिव टीटू त्यागी और महेश जोशी ने स्कूली बच्चों को की पठन सामग्री वितरित

देहरादून

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी वीर भूमि देव भूमि सांस्कृतिक मंच द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्लूपुर में बच्चों के संग अपने अनुभव साझे किए गए और बच्चों को पठन सामग्री वितरित की इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता विपुल नौटियाल ने कहा कि शिक्षा ही इस अस्त्र है जिससे उन्नति तरक्की की जा सकती है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव टीटू त्यागी ने बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए जिससे जीवन में तरक्की कर सके आज के बच्चे देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जिससे उनकी पढ़ाई में अड़चन न आ सके।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयो ने प्रतिभावान छात्र दिए हैं जो अच्छे पदों पर कार्यरत होकर आज देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कम छात्र संख्या के विद्यालय बंद करना चाहती है लेकिन कल्याणकारी सरकार की परिभाषा चाहे एक बच्चा भी हो विद्यालय में उसे शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता। विलुप्ति की कगार में प्राथमिक विद्यालयों को संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयास किए जाने चाहिए उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल वाजिद एवं शिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विजय प्रसाद भट्टाराई, लकी राणा संजय कुमार पवन डबराल विपुल नौटियाल शालिनी वेदांत नौटियाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.