देहरादून
अत्यंत दुखद समाचार
उत्तराखंड कैडर के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और आज उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, दिल्ली में अंतिम सांस ली।
IPS केवल खुराना अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे। उनके असमय निधन से परिवारजनों, उत्तराखंड पुलिस महकमे, उनके सहयोगियों, दोस्तों और शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
आइजी केवल खुराना को यातायात निदेशक के पद पर रहते हुए बेहतर सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाने और उत्तराखंड ट्रैफिक आइ-एप के लिए अवार्ड दिया गया। 29 फरवरी 2020 को यातायात निदेशक ने एप का आरंभ किया था।
और वे जब कमांडेंट जनरल उत्तराखंड होमगार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे तो बहुत डेट काम किए जिसमें होमगार्ड्स के लिए शूटिंग ट्रेनिंग,उनका स्पेशल बैंड, सशस्त्र ड्यूटी, बैच आदि कामों को लेकर चर्चा में रहे।
आइजी केवल खुराना को यातायात निदेशक के पद पर रहते हुए बेहतर सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाने और उत्तराखंड ट्रैफिक आइ-एप के लिए अवार्ड दिया गया। 29 फरवरी 2020 को यातायात निदेशक ने एप का आरंभ किया था।