उत्तराखण्ड की राजधानी के पॉश इलाके डालनवाला में बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत से सनसनी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड की राजधानी के पॉश इलाके डालनवाला में बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत से सनसनी

देहरादून।

थाना डालनवाला चौकी करनपुर पर प्रातः हरी सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी अंबेडकर कालोनी तरला आमवला देहरादून ने आकर सूचना दी कि डालनवाला करनपुर बाजार में निर्माणाधींन भवन के स्वामी सुरेन्द्र जयसवाल पुत्र स्व.पहलवान सिंह 68 करनपुर डालनवाला देहरादून निवासी का मुख्य शटर खुला है पिछले दो दिन से बिल्डिंग से नीचे नही आए सामने की बिल्डिंग की छत से देखा तो कमरे के फर्श पे पड़े हुए दिखे थाना पुलिस द्वारा मौके पे जाकर देखा तो भवन स्वामी सुरेन्द्र जयसवाल मृत अवस्था में पड़े मिले। जो पिछले लगभग 25 सालो से अपनी पत्नी से अलग अकेले करनपुर बाजार में रह रहे थे जिनके द्वारा अपनी बिल्डिंग का निर्माण कार्य स्वयं कराया जा रहा था।

मृतक के गले पे बैग का फीता बंधा हुआ मिला घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर फोरेंसिक टीम बुला कर परिजनों की उपस्थिति में पंचायत नामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु शव को मोर्चरी भिजवा दिया। मौजूद पुलिस कर्मियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक का गला घोंटने से म्रत्यु होना प्रकाश में आया है। संदिग्धों की तलाश व धरपकड़ हेतु अलग अलग टीमें रवाना की गयी हैं।परिजनों की तहरीर देने के बाद विधिक कार्यवाही अमल में लायी जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.