अब चमोली के नंदानगर घाट में बादल फटने से 7 लोग लापता,2 लोग किए रेस्क्यू,6 से ज्यादा भवन क्षतिग्रस्त, प्रशासन पुलिस Sdrf मौके पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अब चमोली के नंदानगर घाट में बादल फटने से 7 लोग लापता,2 लोग किए रेस्क्यू,6 से ज्यादा भवन क्षतिग्रस्त, प्रशासन पुलिस Sdrf मौके पर

देहरादून / चमोली

चमोली में नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में बादल फटने के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही सात लोग लापता बताए जा रहे हैं हालांकि दो लोगों को बचा लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। साथ ही धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण मकानों को नुकसान पहुंचा है।

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी के अनुसार चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। जिलाधिकारी ने बताया कि सात लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया है।

एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है, एनडीआरएफ भी नंद प्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग को रवाना हो गई। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर हैं।

नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों को क्षति पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है, राहत की बात है कि जनहानि नहीं हुई है। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.