देहरादून
माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी केंद्र देहरादून में शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान का शुभ आरंभ घट स्थापना और हरियाली बोने के साथ हुआ, मंदिर के संस्थापक योगाचार्य डा.बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में देवभूमि उत्तराखंड सहित देश के अन्य भागों में भीषण प्राकृतिक आपदा से अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगों को विशेष सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई साथ ही इस बार का शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा और देश के चहुमुखी विकास और सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ किया जा रहा है, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ आचार्य विकास भट्ट द्वारा किया गया, सायंकाल में विशेष श्रृंगार और आरती की जाएगी, आज के कार्यक्रम में डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, सुशील पुरोहित, सतपाल वालिया, गणेश थापा,रोशन राणा, हर्षित रयाल, संगीता पाठक, संतोष थपलियाल, ऋषि पाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
वहीं दूसरी ओर तीन दिन में तैयार श्री राम सेतु का शुभारम्भ कर दिया गया।
माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, संतोषी माता मंदिर टपकेश्वर को जोड़ने वाले श्री राम सेतु का तीन दिन के रिकार्ड समय में पीडब्लूडी द्वारा तैयार किया गया पुल आज पहले नवरात्रि में पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पुल का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक और कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी दिगम्बर भरत गिरी महाराज, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर के संस्थापक योगाचार्य डा.बिपिन जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अतिथियों को माता रानी का स्वरुप और चुन्नी भी भेंट की मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार आपदा में पूर्ण समर्पण के साथ धरातल में कार्य कर रही है उन्होंने पी डब्लू डी विभाग की मुक्त कंठ से सराहना की और प्रोजेक्ट को देख रही चंद्रकला सक्सैना और टीम को बधाई दी, दिगम्बर भरत गिरी महाराज ने सरकार को शुभ कामनाएं प्रेषित की योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने ईश्वर की कृपा महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गणेश जोशी, पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज, उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के आपदा ग्रस्त का दौरा करना विभागों को मार्गदर्शन को मात्र 3 दिन में श्री राम सेतु निर्माण का आधार बताया और सरकार का श्रद्धालु भक्तों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया, तीन दिन तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई और पुल का उद्घाटन होते हुए भीषण बारिश आरंभ हो गई आज के कार्यक्रम में राजीव गुरुंग, मनोज क्षेत्रि, विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।