सुप्रीम कोर्ट के वन भूमि चिन्हीकरण आदेश के बाद ऋषिकेश में हालात तनावपूर्ण, वन विभाग द्वारा मकानों के आसपास खाली प्लॉटों का चिह्नीकरण, विरोध में सड़कों पर स्थानीय लोग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सुप्रीम कोर्ट के वन भूमि चिन्हीकरण आदेश के बाद ऋषिकेश में हालात तनावपूर्ण, वन विभाग द्वारा मकानों के आसपास खाली प्लॉटों का चिह्नीकरण, विरोध में सड़कों पर स्थानीय लोग

देहरादून/ऋषिकेश

आजकल सुप्रीम कोर्ट के वन भूमि चिन्हीकरण के आदेश के बाद ऋषिकेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। वन विभाग द्वारा मकानों के आसपास खाली प्लॉटों का चिह्नीकरण किए जाने के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।

अमितग्राम में विरोध प्रदर्शन के बाद गुस्साए लोगों ने मनसा देवी फाटक के पास बाईपास मार्ग जाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया।

प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।

वन विभाग बीस बीघा, शिवाजीनगर, बापूग्राम, सुमन विहार, अमितग्राम, गीतानगर, नंदू फार्म और मनसा देवी क्षेत्र में खाली प्लॉटों का चिह्नीकरण कर रहा है। प्रदर्शनकारी इसे जबरन कब्जा बताते हुए विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने मनसा देवी रेलवे फाटक के पास ट्रैक जाम कर दिया। इससे गंगानगर एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही, जबकि अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थिति नियंत्रण में, पुलिस तैनात

मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन हालात को नियंत्रण में लाने और प्रदर्शनकारियों से बातचीत के प्रयास में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *