स्मैक तस्कर संजू 78 लाख की 263 ग्राम अवैध स्मैक के साथ STF की ANTF टीम ने डोईवाला पुलिस के सहयोग से देहरादून क्षेत्र से किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्मैक तस्कर संजू 78 लाख की 263 ग्राम अवैध स्मैक के साथ STF की ANTF टीम ने डोईवाला पुलिस के सहयोग से देहरादून क्षेत्र से किया गिरफ्तार

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना डोईवाला क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए हरिद्वार रोड के पास से एक व्यक्ति संजय आहूजा पुत्र बाल किशन निवासी मंगलू वाला तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष को 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त संजय उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर संजय ने बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह रामपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि पूर्व में वह विक्रम चलाता था परंतु अधिक रूपए कमाने के लालच में वह अपने भांजे के साथ रायपुर देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से आस पास के छात्रों को विक्रय करता था। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार किये गये नशा तस्कर संजय आहूजा पुत्र बाल किशन निवासी मंगलू वाला तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष जिससे 78 लाख की

263 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल’ द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही कर रही है ।

ANTF@STF TEAM…

1. निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी

2. उप निरीक्षक विकास रावत

3. 3. उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह

4. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पुरी

5.मुख्य आरक्षी मनमोहन

6.मुख्य आरक्षी सुधीर केसला

7.आरक्षी रामचन्द्र,

8.आरक्षी दीपक नेगी।

और थाना डोईवाला पुलिस टीम Si रमन बिष्ट चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला और काo 1658 दिनेश रावत थाना डोईवाला।

एसटीएफ से संपर्क हेतु , 0135 -2656202,9412029536.

Leave a Reply

Your email address will not be published.