विकासखण्ड डुंडा की न्याय पंचायत गेवला (ब्रह‌मखाल) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा में स्मिता अवस्थी को चुना गया अध्यक्ष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विकासखण्ड डुंडा की न्याय पंचायत गेवला (ब्रह‌मखाल) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा में स्मिता अवस्थी को चुना गया अध्यक्ष

देहरादून/उत्तरकाशी

शनिवार को विकासखण्ड डुंडा की न्याय पंचायत गेवला (ब्रह‌मरखाल) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता स्मिता अवस्थी ने की।

आम सभा में मुख्य अतिथि विधायक संजय डोभाल, विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र कोहली (ब्लॉक प्रमुख दुण्ण) एवं जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

बैठक में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 516 महिलाओं ने भाग लिया। योजनाओं की विस्तृत जानकारी BDO प्रकाश पंवार, BMM इन्दर थापा एवं ग्रुप प्रमोटर कुशमलता नेगी द्वारा दी गई। माननीय विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख जी ने फेडरेशन को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु वित्तीय सहायता की घोषणा की।

फेडरेशन की कार्यकारिणी के चुनाव में स्मिता अवस्थी को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया। आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु 50 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा चेक वितरण भी किए गए।

इस मौके पर फेडरेशन के अतिरिक्त क्षेत्रीय महिला प्रतिनिधियों, पंडित सुनील अग्निहोत्री, ग्राम विकास अधिकारी नवीन पवार, नकिया लाल जी एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.