स्पीकर ऋतु खंडूरी ने अंकिता भंडारी मामले के बाद राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने को लिखी चिठ्ठी वहीं सीएम धामी ने दिए अंकिता भंडारी मामले में एस आई टी जांच के आदेश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्पीकर ऋतु खंडूरी ने अंकिता भंडारी मामले के बाद राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने को लिखी चिठ्ठी वहीं सीएम धामी ने दिए अंकिता भंडारी मामले में एस आई टी जांच के आदेश

देहरादून

 

प्रदेश में अंकिता भंडारी निर्मम हत्याकांड के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश में जहाँ कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, को तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने / चौकी स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर शीघ्र इस विषय पर आदेश जारी करने का आग्रह किया। वहीं सीएम धामी ने शुक्रवार देर शाम वनन्तम रिजॉर्ट पर बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया और मामले की जांच SIT को सौंप दी है।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी है| आज के आधुनिक युग में जहाँ सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 कि०मी० की दूरी पर राजस्व पुलिस जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जॉच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जॉच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि गंगा भोगपुर में यदि सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से प्रदेश की बेटी अंकिता आज हमारे मध्य होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता। विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त कर पुलिस चौकी एवं थाना स्थापित करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना दुबारा घटित न हो।

 

दूसरी तरफ सीएम धामी ने वनन्तरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा कर तुड़वा दिया और पूरे मामले की जांच एस आई टी को सौंपने के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.