ऑपरेशन सत्य के तहत नशे में गिरफ्त युवाओं की प्रभावी कॉउन्सलिंग के उदेश्य हेतु विशेषज्ञ जूट रहे पुलिस के साथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऑपरेशन सत्य के तहत नशे में गिरफ्त युवाओं की प्रभावी कॉउन्सलिंग के उदेश्य हेतु विशेषज्ञ जूट रहे पुलिस के साथ

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एके जोशी ने देहरादून में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशे के गिरफ्त में आये युवाओ /व्यक्तियो को उसके चगुल से बाहर निकालने के लिए एक माह का विशेष अभियान ऑपरेशन सत्य चलायाल है।
अभियान के तहत नशे के गिरफ्त में आये युवाओं/व्यक्तियो की थाना स्तर पर कॉउन्सलिंग करवाते हुये उन्हे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । कॉउन्सलिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उदेश्य से नशे की गिरफ्त में आये युवाओ की कॉउन्सलिंग हेतु विशेषज्ञ डाक्टरो ,मनोचिकित्सको तथा स्वयं सेवी संस्थाओ के संचालको, जिनके द्वारा नशे के विरुद्ध जारी इस जंग में स्वेच्छा से पुलिस के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी उनकी एक टीम बनायी गयी है, जिसमे प्रोफेशनल तरीके से नशे की गिरफ्त में आये युवाओ की कॉउन्सलिंग करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। काउंसलिंग में इन युवाओ के परिजनो को भी शामिल करते हुये नशे की गिरफ्त से बाहर आने की प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारीयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में काउन्सलिंग हेतु गठित विशेषज्ञो की टीम के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान उपस्थित विशेषज्ञो से विचार- विमर्श कर कॉउन्सलिंग की रुप रेखा तैयार की गयी। इस दौरान बताया गया कि उक्त अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा मुख्यत: तीन बातों पर फोकस किया जा रहा है।
1- नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई
2- नशे की गिरफ्त में आए युवकों/छात्रों व अन्य व्यक्तियों को काउंसलिंग के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ना
3- नशे की गिरफ्त में आए ऐसे आदतन व्यक्ति, जिन्हें उपचार की आवश्यकता है, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क: उपचार प्रदान करना।
गोष्टी के दौरान डा0 अनुराधा PSD, वर्तमान में मनोवैज्ञानिक कोरोनेशन अस्पताल , डा0 निधि काला मनोवैज्ञानिक दून चिकित्सालय में कॉउन्सलर ,डा0 अखिल चोपड़ा MBBS/MD मनोवैज्ञनिक , डा0 मुकुल देव शर्मा मनोवैज्ञानिक ,डा0 सौरभ मंहोत्रा मनोवैज्ञानिक MBA जर्मनी से नॉरकोटिक्स एनोमिनश के साहयक स्थापक, डा0 वन्दना चोपड़ा मनोवैज्ञानिक, श्री कुलदीप सिंह असवाल रिर्टायट DTSP, डा0 सोना कौशल गुप्ता मनोवैज्ञानिक, डा0 पी0 प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे,
विशेषज्ञों की उक्त टीम द्वारा आज पुलिस लाइन देहरादून में 16 नशे से पीडित व्यक्तियो की काउन्सलिंग करायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *