SPECS ने बच्चो को खेल खेल में चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान के रहस्यों से रूबरू करवाया

देहरादून

SPECS द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन सनराइजर्स अकेडमी रायपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला में आयोजित हुआ।

यह विज्ञान मेला विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। मेले की जानकारी देते हुवे विज्ञान संचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त राजपाल पांचाल द्वारा सभी उपस्थित विषय विशेषज्ञों व स्टॉल की जानकारी जानकारी दी गई। इस मेले में कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार, एल ई डी के बल्ब, झालर, बैम्बू लैम्प, सोलर इमर्जेंसी लाइट की जानकारी,जलीय पौधों को उगाने की वैज्ञानिक विधि, मौसम की जानकारी, खाद्य पदार्थों की मिलावट व उसकी गुणवक्ता का परीक्षण, जल गुणवक्ता व उसका परीक्षण, मिट्टी की जांच, सेनेटाइजर की जांच, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या व उसका प्रदर्शन, तारा मंडल व उसके रहस्यों की जानकारी, कम लागत के वैज्ञानिक उपकरणों को बनाना व उनका प्रदर्शन, आकाश दर्शन व विज्ञान की अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।

मेले में हरियाणा से राजपाल पांचाल, संदीप विश्वकर्मा, दीपक मुदगिल, लखनऊ से मनमोहन लाल, के के रॉय, मध्यप्रदेश ग्वालियर से जितेंद्र भटनागर, अल्मोड़ा से पंकज व विक्रम सिंह नेगी, अमेठी उत्तरप्रदेश से रामतीरथ मौर्य, अशोक कुमार, डॉ हरिराज सिंह, डॉ बालेन्दु जोशी,कैलाश कुकसाल, अनिल पाल, आदि ने अपनी विष्यविशेषज्ञता का परिचय देते हुवे अपने अपने विषय की जानकारी समस्त स्कूली बच्चों व शिक्षकों को दी।

मेले में सेंट एग्नेस इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला,राजकीय कन्या हाई स्कूल हाथीबड़कला, सी एन आई गल्स इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक बालक इंटर कॉलेज चुकखुवाला देहरादून के तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर विज्ञान की बारीकियों को समझा व जाना, इस मेले में सनराइज अकेडमी, स्पेक्स देहरादून, मंथन वेल्फ़ियर सोसाइटी, भारतीय संसाधन एवं विकास संघ (इरादा), अनुकृति समाज सेवा संस्थान, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्नीकल इंस्टिट्यूट फ़ॉर सोसाइटी, इससे पूर्व इस मेले के उदघाटन समारोह में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सनराइज अकादमी की प्रधानाचार्या नीतू तोमर, कार्यक्रम व्यवस्थापक नीरज उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.