स्पेक्स संस्था ने सहयोगी संस्थाओं के संग हरेला महोत्सव के अंतर्गत लोअर कंडोली क्षेत्र में किया गुलमोहर के पौधों का पौधरोपण,100 से ज्यादा लोगो ने किया प्रतिभाग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्पेक्स संस्था ने सहयोगी संस्थाओं के संग हरेला महोत्सव के अंतर्गत लोअर कंडोली क्षेत्र में किया गुलमोहर के पौधों का पौधरोपण,100 से ज्यादा लोगो ने किया प्रतिभाग

देहरादून

स्पेक्स देहरादून एवं स्पीकिंग क्यूब व साहित्य,कला एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी,नागरिक सुरक्षा संगठन, श्रमयोग, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देव सुमन उत्तराखंड युनिवर्सटी, स्नेहम,शिव मंडली आदि के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को लोअर कंडोली में गुलमोहर के पौधों को हरेला महोत्सव के अंतर्गत रोप कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम मैं उपाध्यक्ष कला एवं संस्कृति परिषद मधु भट्ट द्वारा संदेश प्रेषित किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता रावत निदेशक यूसर्क द्वारा पौधरोपण के लिए कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।

इस अवसर डॉ.जेएमएस राणा पूर्व अध्यक्ष राज्य सेवा आयोग द्वारा कहा गया कि वृक्ष हमारे जीवन का एक अभिन्न मित्र हैं।

स्पेक्स देहरादून के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा बहुत से स्थानों पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हर जगह गुलमोहर के पौधों का ही रोपण किया गया। उनके द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

देहरादून के तापमान में वृद्धि दर बताती है कि हम अपने पर्यावरण के साथ कितना क्रूर व्यवहार कर रहे है जिसके कारण हमें जलवायु परिवर्तन और उसके करको का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम अब भी नहीं संभले तो इसके परिणाम आगे चलकर और भयानक रूप में परिलक्षित होंगे।

इस कार्यक्रम में अपने संदेश प्रेषित कर श्यामेंदु साहू उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी उपस्थित संस्थाओं के सदस्यों व नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन को प्रेरित कर कहा कि धरा को सहजने,सुंदर व स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है व आगे भी सब मिलकर करते रहेंगे।

ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल ने कहा कि एक पौधा मां के नाम इस बार की वृक्षारोपण की थीम है, सो हम सब अपनी माता के नाम का एक वृक्ष लगाकर इसे स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ बृज मोहन शर्मा, मोना बाली,बालेंदु जोशी,हरिराज सिंह, नीरज उनियाल,गीता नेगी, सरस्वती देवी, रजनी राणा, डॉ अजय कुमार, विक्रम नेगी,ओम पाण्डेय,बिजेंद्र प्रताप सिंह,राजेश भटनागर, आभा शर्मा, गौरव अरोड़ा, सुजाता अरोड़ा सहित लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.