‘उत्प्रेरण 2021’यात्रा में SPECS,U-COST ने कुमाऊं मंडल में विज्ञान,गणित के पहलुओं पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया…डॉ बृजमोहन

देहरादून

स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सयुंक्त तत्वाधान में, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से “उत्प्रेरण 2021” खटीमा के डायनेसटी गुरुकुल मॉडर्न एकेडमी और काशीपुर के साँई पब्लिक स्कूल में तीन-तीन दिवसीय विज्ञान मेले लगाए गए।

स्पेक्स के सचिव बृजमोहन शर्मा बताते है कि उत्प्रेरण 2021 विज्ञान मेले का कुमाऊं मंडल के बच्चो में सही सन्देश गया है। विज्ञान और गणित के अनसुलझे अनदेखे पहलुओं के बारे में बच्चों की उत्सुकता देखते ही बनती थी। हर स्टाल पर बच्चे बार बार छोटी छोटी चीजो के बारे में जानना समझना चाहते हैं।हमारे वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने उनकी बातों को वैज्ञानिक तरीको से समझाने का प्रयास किया,6 दिवसीय यात्रा उत्प्रेरण 2021″ को हम एक सफल आयोजन मान सकते हैं।

साइ पब्लिक स्कूल में समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, गुरु नानक सेकेंडरी स्कूल,साईं पब्लिक स्कूल व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

मेले के अंतिम दिन 750 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग कर विज्ञान से जुडे विभिन्न विषयों पर आधारित गतिविधियों को बहुत ही उत्साह के साथ जाना व समझा। यह मेला अपने नाम की सार्थकता को पूर्ण करते हुवे वास्तव में सभी को विज्ञान के प्रति उत्प्ररित करता नजर आया।

👉इस विज्ञान मेले में फन विद मैथ्स द्वारा गणित विषय को टूल किट की सहायता से बहुत ही सरलता पूर्वक समझाया गया।
👉मिट्टी,खेत व फसल को उर्वरकता प्रदान करने वाले विभिन्न अवयवों के बारे में छात्र छात्राओं ने विषय विशेषज्ञ से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।

👉एल.ई.डी. के महत्व को जानने व एल.ई.डी. के विभिन्न उत्पादों जैसे बल्व , ट्यूब लाईट, बेम्बू लेम्प,झालर व बोतल लेम्प आदि बनाने की प्रक्रिया से छात्र छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ उनको बल्ब बनाने का प्रशिक्षण मात्र कुछ मिनटों में देकर रोजगार के रूप में इसे अपनाने की राह दिखाई गई।

👉दिन में तारों की सैर कर बहुत ही रोमांच का अनुभव करते हुवे तारामण्डल में बैठकर सौरमंडल में बिखरे तारों व तारों की पहचान कर तारों के विज्ञान के ज्ञान को समझने का अवसर विद्यार्थियों को मिला।

👉मौसम से सम्बंधित जानकारी में मौसम की निगरानी ,हवा की तिव्रता ,हवा की दिशा का निर्धारण ,आद्रता ,तापमान ,वर्षा की माप आदि की जानकारी मेले में संबंधित उपकरणों के माध्यम से दी गई।
👉जल शुद्धता की परख घर पर कैसे की जा सकती है? उसमें कौन- कौन से अवयव लाभकारी व अलाभकारी होते हैं।पानी की ph वैल्यू, टी.डी.एस.की सही मात्रा के ज्ञान के साथ- साथ पानी की फिजिकल, कैमिकल व बायलोजिकल स्थिति की भी जानकारी दी गई।

👉रसोई में उपयोग होने वाले तेल,घी,मसलों व अन्य खाद्य पदार्थों की जांच घर पर ही करने के विज्ञान की समझ मेले में विकसित की गई।
👉जल कृषि कैसे की जा सकती है,उसके लिए किन किन साधनों की आवश्यकता है मेले में जल कृषि के विज्ञान से सभी को अवगत करवाया गया।
👉कठपुतली प्रचार प्रसार का एक सशक्त माध्यम प्राचीन काल से ही रही है परंतु वर्तमान में आधुनिक माध्यमों के प्रभाव के कारण यह प्राचीन विधा विलुप्त होती जा रही है। इस विधा को जीवित रखने के उद्देश्य से मेले में पपेट शो के द्वारा ई- कचरा न्यूनीकरण,रिपेयरिंग व इसके उचित प्रबंधन की जानकारी के साथ साथ कठपुतली के हास्य व्यंग्य पर आधारित नाटक से सभी का मनोरंजन भी किया गया।


👉कोविड-19 के प्रभाव को कम करने व कोरोना वाइरस से बचाव हेतु जीवन रक्षक के रूप में सेनेटाइजर उपयोग करने की गाइड लाइन सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई परन्तु उसकी गुणवत्ता व उसमें एल्कोहल की प्रतिशत मात्रा पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया इस विषय को उठाते हुए मेले में एल्कोहल की प्रतिशतता की जांच का सही तरीके से बता कर सभी को सेनेटाइजर की जांच करवाई गई।

👉गणित को सरलतम विधि से जानने व सीखने के लिए छात्र छात्राओं को मॉडल द्वारा जानकारी देकर प्ररित किया गया।

👉फन विद साइंस को ज़ीरो व लो- कोस्ट पर कूड़े से निर्मित वस्तुओं से किट बनाकर विज्ञान की कठिनाइयों को प्रयोगों द्वारा सरलता से समझाने का प्रयास किया गया।

👉जादू- टोना व पाखंडी बाबाओं के जाल से आम जन को को सचेत करने के उद्देश्य से चमत्कारों के पीछे छुपे विज्ञान जैसे अग्नि स्नान, नारियल में आग का बिना जलाये जलना, दो अलग अलग नाम की रस्सियों को जादू के जरिये बराबर करना, सम्मोहन विद्या, जल को गायब करना व पुनः वापस लाना आदि का प्रदर्शन कर चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या की गई।

विज्ञान मेले उत्प्रेरण 2021″ में पंजाब , हरियाणा,मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के जाने-माने विषय विशेषज्ञों द्वारा बहुत ही रोचक व सरलता के साथ विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की । जिसमें के.के.राय व वैभव कुमार द्वारा कठपुतली द्वारा संचार, एल.ई.डी.से संबंधित जानकारी रामतीरथ मौर्य, सेनेटाइजर की जांच अर्पण यादव ,चमत्कारों की वैज्ञानिक आधार पर व्याख्या जितेंद्र भटनागर, तारामण्डल विक्रम नेगी व अजय जोशी,जल व खाद्य पदार्थो की गुणवक्ता शंकर दत्त, हाइड्रोपोनिक्स राकेश उपाध्याय, मिट्टी की जानकारी हरिराज सिंह, मौसम की जानकारी बालेन्दु जोशी, फन विद साइंस दर्शन बावेजा, फन विद मैथ्स गुरुमीत सिंह ,टेलिस्कोप पर अरुण कुमार, गौरव आदि ने मेला कोऑर्डिनेटर नीरज उनियाल के माध्यम से जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.