पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही की उठापटक के दौरान मौके का फायदा उठाकर जेल तोड़ भागे 4 कुख्यात अपराधियों को पिथौरागढ़ बॉर्डर पर SSB ने किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही की उठापटक के दौरान मौके का फायदा उठाकर जेल तोड़ भागे 4 कुख्यात अपराधियों को पिथौरागढ़ बॉर्डर पर SSB ने किया अरेस्ट

देहरादून/पिथौरागढ़

पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही में हुई आपाधापी के दौरान मौके का फायदा उठाकर जेल तोड़ भागे चार कुख्यात अपराधियों को पिथौरागढ़ जिले में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 55वीं वाहिनी ने उत्तराखंड बॉर्डर एरिया से दबोच लिया। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी उनकी भारत में घुसपैठ से पहले ही संभव हुई।

सूत्रों के अनुसार इन चार में से तीन आरोपी दुराचार के मामलों में नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से सजायाफ्ता हैं वहीं एक हत्या का दोषी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने और आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले किया जाएगा।

शुक्रवार रात लगभग आधी रात 11 बजे, काली नदी के किनारे ध्याण क्षेत्र में गश्त के दौरान एसएसबी जवानों ने चार नेपाली युवकों को रबर ट्यूब की मदद से नदी पार करते हुए देखा। गश्ती दल ने उन्हें तुरंत दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नेपाल की जेल से फरार हैं। उनकी पहचान नेपाल पुलिस से मिली सूची के आधार पर भी की गई।

गिरफ्तार अपराधियों की सूची…

धर्मेंद्र चंद, पंचेश्वर गांव (दुराचार),

तर्कराम लुहार, बैतड़ी (दुराचार),

सूरज साऊद, बेलडाड़ी जिला कंचनपुर (दुराचार) और

आशिक पहरी, पाटन (हत्या)।

तीनों दुराचारियों को नेपाल की अदालत ने 10 से 18 वर्ष की सजा सुनाई थी, जबकि हत्या के आरोपी आशिक पहरी को उम्र कैद की सजा दी गई थी।एसएसबी और स्थानीय पुलिस की टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, कानूनी प्रक्रिया के पूरी होने के उपरांत आरोपियों को नेपाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.