SSP अजय सिंह ने 3 से 21 मार्च तक होने वाली भर्ती प्रकिया को लेकर ड्यूटी को लेकर की ब्रीफिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SSP अजय सिंह ने 3 से 21 मार्च तक होने वाली भर्ती प्रकिया को लेकर ड्यूटी को लेकर की ब्रीफिंग

देहरादून

उत्तराखंड में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी) की भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है। जिसके अन्तर्गत 3 से 21 मार्च तक पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पादर्शिता एंव निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में उक्त प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया में ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गयी।

ब्रीफिंग के दौरान SSP देहरादून द्वारा सभी कर्मियों को पूर्ण निष्ठा एंव कार्यकुशलता केे साथ अपनी ड्यूटी के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि भर्ती हेतु आने वाले समस्त अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की पूर्ण सतर्कता एवं गहनता के साथ जांच की जाये। भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाये। इसके अतिरिक्त भर्ती स्थल पर भर्ती ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों तथा अभ्यार्थियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य पुलिस कर्मी अथवा अन्य बाहरी व्यक्ति का भर्ती स्थल पर प्रवेश पूर्णत: निषिद्ध रहेगा।

इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) भर्ती स्थल पर ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

ब्रीफिंग के उपरांत SSP दून द्वारा भर्ती स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर भर्ती प्रक्रिया हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लिया गया। साथ ही अधिनस्थों को सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.