देहरादून
2 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर परेड ग्राउंड में प्रस्तावित पुतला दहन कार्यक्रम के दृष्टिगत किये गये सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा हेतु बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी दून द्वारा कार्यक्रम में विशिष्ट तथा अतिविशिष्ट महानुभावो के साथ-साथ भारी संख्या में आम जनमानस के आने की संभावना के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम में आने वाले महानुभावो व आम जनमानस के वाहनों को पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क कराया जाये, किसी भी दशा में परेड ग्राउंड के आसपास किसी वाहन को आने की अनुमति कदापि न दी जाये। मुख्य कार्यक्रम स्थल मे बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से समुचित पुलिस बल तैनात किया जाए।
कार्यक्रम में पुतला दहन होने के पश्चात से काफी संख्या में लोगों के द्वारा एक साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है, इस दौरान भगदड़ होने की संभावना बनी रहती है, जिसके दृष्टिगत पूर्व से ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करते हुए इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए की निकासी मार्गाे में किसी भी प्रकार की फड़ या ठेली न खड़ी हो, जिससे आवागमन में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हो।
सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भारी भीड जुटने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कार्यक्रम स्थल तथा आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये कैमरों की संख्या:- 15
ड्यूटी हेतु नियुक्त किये गये पुलिस बल का विवरण…
क्षेत्राधिकारी – 03
निरीक्षक – 06
उ0नि0 – 33
हे0कां0/कां0 – 90
म0कां0 – 17
पी0ए0सी0 – 02 प्लाटून पुरूष, डेढ सैक्शन महिला
फायर टैण्डर – 02
क्यू0आर0टी0 टीम – 01
घुडसवार पुलिस – 01 दस्ता।