SSP ने विजिलेंस द्वारा रंगे हाथ रिश्वत मामले में गिरफ्तार ISBT चौकी इंचार्ज की किया सस्पेंड,11 अन्य पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

देहरादून

SSP अजय सिंह ने थाना पटेलनगर के अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को रिश्वत लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद की गई है। वहीं चौकी में नियुक्त 11 पुलिस कर्मियों को अन्य थानों में ट्रांसफर कर दिया है।

विजिलेंस देहरादून ने 14 मई 2025 को उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

आरोपी उस समय आईएसबीटी चौकी, थाना पटेलनगर में प्रभारी के रूप में कार्यरत था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक, थाना पटेलनगर द्वारा प्रस्तुत प्राथमिक रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने उप निरीक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एसएसपी ने कोतवाली पटेल नगर पहुंचकर अधिकारियों /कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की, और कर्तव्यों में शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए आईएसबीटी चौकी में नियुक्त ग्यारह अन्य पुलिसकर्मियों को जनपद के अन्य थानों में स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.