राज्य आंदोलनकारी अमित ओबेरॉय से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने की मुलाकात – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य आंदोलनकारी अमित ओबेरॉय से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने की मुलाकात

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल कें नेतृत्व मेँ बृहस्पतिवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों के साथ धर्मपुर प्रगति बिहार मेँ अशक्त राज्य आंदोलनकारी अमित ओबराय कें आवास पर गये औऱ उनसे मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी।

सुभाष बड़थ्वाल द्वारा अमित को माल्यार्पण कर उनके गले मेँ पटका पहनाया और उनकी माता का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सुभाष ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमन्त्री से राज्य आंदोलनकारियों कें कल्याण हेतु प्रतिबद्ध हूं औऱ एक एक मांगों को सीएम कें साथ ही शासन कें अधिकारियों से भी सम्पर्क बनाएं हुए हूं।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती द्वारा अमित ओबराय कें पेंशन गतिमान हेतु उनके प्रारूप एक व प्रारूप दों फार्म को भरवाया ताकि वह फार्म जिलाधिकारी कार्यालय से कोषागार मेँ जमा हो सकें औऱ सत्यापन की औपचारिकता कें बाद निर्बाध रूप से उनकी पेंशन आती रहें। स्वयं अमित ओबराय कें साथ आंदोलनकारी मंच कें अध्यक्ष ने प्रदेश कें दोनों राज्य आंदोलनकारियों की मासिक पेंशन बढ़ोतरी कें साथ उन्हें गहन चिकित्सा की सुविधा भी प्रदान किये जाने की मांग की हैं।

अमित को उठाने बैठाने व आराम से बिस्तर पर लिटाने हेतु चार व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती हैं। पेंशन कम औऱ खर्चा ज्यादा बस इसी को लेकर उधेड़बुन लगी रहती हैं।

सुभाष बड़थ्वाल ने कहा कि मेरी कोशिश हैं कि मुख्यमन्त्री को लेकर आपके यहां आऊं औऱ स्थिति से अवगत कराऊँ।

उन्हें मिलने वालों मेँ सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व संजय वीजारिया मौजद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.