देहरादून
राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड में 10%आरक्षण, गैरसैण स्थाई राजधानी समेत कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। जबकि हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोका भी लेकिन रोके जाने से नाराज आंदोलनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गयी।
नोकझोंक के बाद आंदोलनकारी सड़क पर ही बैठ गए मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आंदोलनकारियों को मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे और मांगे न माने जाने तक धरने का एलान कर डाला
इसके बाद आंदोलनकारियों के बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,लालचंद शर्मा भी पहुंचे उन्होंने आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलन कारिओं को सम्बोधित
भी किया। मौके पर मौजूद प्रशासन एवम पुलिस के अधिकारी बार सड़क पर जाम न लगाने और धरना न देने को कहते रहे। परन्तु आंदोलनकारी नही माने तब जाकर पुलिस को सख्त रूप अख्तियार करना पड़ा। इसके बाद शाम 4 बजे पुलिस ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया ।
हालांकि पुलिस लाइन ले जाकर सभी को व्यक्तिगत जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। इस अवसर पर जगमोहन सिंह नेगी,प्रदीप कुकरेती,रामलाल खंडूरी,यशवंत सिंह रावत,वीरेंद्र पोखरियाल,रविन्द्र जुगरान,विजय प्रताप मल्ल,मोहन रावत,गणेश डंगवाल,पुरन सिंह लिंगवाल,अम्बुज शर्मा,टीटू त्यागि,संग्राम सिंह पुंडीर,सुरेंद्र कुमार,धीरेंद्र प्रताप सहित सैलडो कई तादाद में आंदोलनकारी मौजूद रहे।