प्रदेश महिला कांग्रेस ने किरण नेगी को श्रद्धांजली एवम न्याय दिलवाने हेतु राजधानी की ह्रदयस्थली घंटाघर से निकाला कैंडल मार्च – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश महिला कांग्रेस ने किरण नेगी को श्रद्धांजली एवम न्याय दिलवाने हेतु राजधानी की ह्रदयस्थली घंटाघर से निकाला कैंडल मार्च

देहरादून

 

उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा राज्य की बेटी किरण नेगी को न्याय दिलाने व श्रधांजलि देने के लिए आज शाम को घंटा घर देहरादून से कैंडल मार्च निकाला व सरकार से किरण नेगी की आत्मा को न्याय दिलाने के लिए कोई विकल्प तलाशने का अनुरोध भी किया गया कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत भी शामिल हुए किरण नेगी मांगे न्याय, अंकिता मांगे न्याय का बैनर भी आगे रखा गया था इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि

 

बेटी किरन की आत्मा, हम सबसे प्रश्न पूछ रही है? पूरी मानवता व पूरे जागृत जनमत से पूछ रही है, आखिर कोई तो है मेरा गुनाहगार?

उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह है किया हम राज्य के तौर पर तो कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पाए हैं! जिस समय यह वीभत्स कांड हुआ था, उस समय किरन नेगी के भाई-बहन छोटे थे। आज उस परिवार को जो भावनात्मक रूप से पूरी तरीके से टूट चुका है उनको सहारे की जरूरत है। बेटी अंकिता भंडारी के परिवार को ₹25 लाख और उसके भाई को नौकरी देने की जो मुख्यमंत्री जी ने बात कही है, वह सराहनीय है। वही सहायता किरन नेगी के टूटे व ध्वस्त पड़े परिवार को भी मिलनी चाहिए!

उन्होंने न्यायिक विकल्प ढूंढने के लिए श्री मनु सिंघवी जी और श्री कपिल सिब्बल जी जैसे के नाम सुझाए कि संवैधानिक न्याय के विशेषज्ञों की सहायता ली जाए! बलात्कार जघन्यतम् अपराध है, उसके दोषी को हम पाताल से भी ढूंढकर सजा देंगे। यह छोटे राज्य का दृढ़ संकल्प होना चाहिए। बेटी, बेटी है। किरन_का_गुनाहगार_कौन ?सवाल सरकार से पूछा गया कार्यक्रम की आयोजक महिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा की हम न्यायलय का बहुत सम्मान करते है फिर भी लगता है की पुलिस ने कही न कही सबूतों को न्यायलय में नही रखा । इस उत्तराखंड सरकार को स्वम पहल कर पुनरीक्षण की कारवाई करनी चाहिए अथवा कोई अन्य विकल्प तलाशना चाहिए । अपराधी को दंड दिलाने में न्यायिक विकल्पों के आधार पर विधिक कारवाई अमल में लानी चाहिये कैंडल मार्च में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदीयाल ने भी राज्य सरकार से न्यायिक विकल्पों को तलाशने की माँग करते हुए कहा की पहले अंकिता अब किरण के साथ हुए अन्याय से हम बहुत उद्देलित है। हमारी बेटियों के साथ हुए इन विभत्स अपराध के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार को आगे आना चाहिए ।इस अवसर पर कैंडल मार्च में कार्यकारी महानगर अध्यक्ष डा.जसमिंदर सिंह गोगी ,महेंद्र नेगी गुरु जी,शीश पाल बिस्ट ,नजमा खान, निशान परवीन ,आशा टमटा ,राजेंद्र धवन ,अनिल बसनेत ,प्रदीप दोभाल ,शूबम ,गरिमा दसोनी सुनील जायसवाल ,अमित रावत ,रॉबिन त्यागी राजकुमार जायसवाल ,ओम् प्रकाश सत्ती बबन ,मनोज नौटियाल ,गुलज़ार अहमद शरीफ़ बेग आदि सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.