एसटीएफ और एएनटीएफ ने हरिद्वार में ड्रग तस्कर को 55 लाख की स्मैक संग किया गिरफ्तार,अबतक 42 तस्करों से ढाई करोड़ की ड्रग्स बरामद की…आयुष अग्रवाल

देहरादून

देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। उत्तराखंड की एसटीएफ को इसमें बड़ी कामयाबी मिली है।

एसटीएफ ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 55 लाख रुपए की 550 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं इससे पहले भी अभियुक्त पर अलग-अलग थानों में एनडीपीएस के दो और मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार नशा तस्कर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों से प्रदेश में नशे की खेप लाते हैं और अलग अलग क्षेत्रों में ड्रग पैडलर तक पहुंचाते रहे हैं।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एसटीएफ की कार्रवाई में इस साल अबतक 42 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2 करोड़ 52 लाख रुपए की अवैध ड्रग्स बरामद की गई।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बरेली उत्तर प्रदेश से ड्रग खरीद कर देहरादून में ड्रग पेडलर को देने जा रहा था फिलहाल एसटीएफ इनसे पूछताछ करने में जुटी है जिससे अन्य ड्रग्स कारोबारियो के साथ ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.