देहरादून
व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामलें में सुनील राठी गैंग का गुर्गा अरेस्ट।
मुकदमे की जांच के दौरान गैंग के सदस्य अजीत खोखर का नाम आया था सामने। हरिद्वार के कनखल में एक व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी ।
रंगदारी मांगने के मामलें में सुनील राठी सहित 6 बदमाशों पर मुकद्दमा दर्ज हुआ था। हालांकि पूर्व में सुशील गुजर्र को भी उत्तराखंड पुलिस STF अरेस्ट कर चुकी है।
बुलेट प्रूफ स्कार्पियो गाड़ी में 1 पिस्टल 2 मैगजीन 10 जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया था।
नई कार्यवाही में उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के मुजफ्फरनगर (यू पी) से अजीत खोखर को अरेस्ट कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अजीत खोखर के खिलाफ हरिद्वार,दिल्ली और मुजफ्फरनगर में रंगदारी,गैंगेस्टर और हत्या प्रयास के मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं।