देहरादून
डीजीपी उत्तराखण्ड, दीपम सेठ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में गैंगस्टर व अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते STF ने नकली शस्त्र लाइसेंस, अवैध पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिरीक्षक, एस.टी.एफ. डॉ. नीलेश आनन्द भरणे के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एसटीएफ के अन्तर्गत एक टीम का गठन कर अवैध शस्त्र लाईसन्स के गिरोह के सम्बन्ध कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी व धरपकड़ हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी गई कि एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात्रि एक व्यक्ति मनोज पुत्र भोपाल सिंह निवासी- ग्राम-भैंसवाल, थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली, उ.प्र. हाल निवासी- गली नं.-09 केहरीगांव थाना प्रेमनगर देहरादून को 01 अवैध पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए हथियार व अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को पिछले कुछ समय पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी कि बाहरी राज्यों से अपराधी किस्म के लोगों द्वारा फर्जी तरीके से अवैध शस्त्र लेकर फर्जी लाईसेन्स प्राप्त कर उत्तराखण्ड की शस्त्र पंजिका में दर्ज कराये गये है। इस सूचना की जांच व कार्यवाही हेतु टीम नियुक्त की गयी, टीम द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून, मेरठ व सिरसा आदि राज्यो से पत्राचार कर जानकारी की गयी। प्राप्त सूचनाओं आदि से शस्त्र लाईसेन्स नं.- 3805 का जिला मेरठ से स्थानान्तरण होने के उपरान्त वर्ष 2020 में जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून की शस्त्र पंजिका में अंकन होना पाया गया ।
इस सम्बन्ध ओर अधिक जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि उक्त शस्त्र लाईसेन्स जनपद मेरठ में भी जनपद सिरसा से ट्रान्सफर होकर आया था, जनपद सिरसा से जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि उक्त शस्त्र लाईसेन्स जनपद सिरसा जिलाधिकारी कार्यालय से कभी जारी ही नही हुआ था । जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपरोक्त लाईसेन्स धारक मनोज उपरोक्त को 15 जनवरी 2026 को केहरी गांव, थाना प्रेमनगर क्षेत्र देहरादून से गिरफ्तार कर थाना प्रेमनगर देहरादून पर मु.अ.स. 09/2026 धारा 420/467/468/471 भादवि. व 25 आर्म्स एक्टके अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गाय है। गिरप्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उत्तराखण्ड राज्य में बाहरी राज्यो से फर्जी शस्त्र लाईसेन्स बनाकर उत्तराखण्ड राज्य के कई जनपदो में दर्ज कराये गये है, उक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के जिलाधिकारी कार्यालयो की शस्त्र पंजिका में दर्ज कराये गये फर्जी लाईसेन्सो/संलिप्त व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर आगे कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में जनपद देहरादून में धोखाधड़ी/बलवा व जान से मारने की धमकी आदि के अभियोग भी पंजीकृत है, अन्य राज्यो व जनपदो से अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नामः-
मनोज पुत्र भोपाल सिंह निवासी- ग्राम-भैंसवाल, थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली, उ.प्र. हाल निवासी- गली नं.-09 केहरीगांव थाना प्रेमनगर देहरादून
बरामदगी का विवरणः-
01 अवैध सैमी ऑटोमैटिक पिस्टल .30 बोर
05 जिन्दा कारतूस
01 फर्जी शस्त्र लाईसेन्स
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. FIR NO. 19/2020 धारा 420/467/468/471/447 भादवि. थाना बसंतविहार
2. FIR NO. 205/2022 धारा 506 भादवि. थाना प्रेमनगर।
3. FIR NO. 211/2022 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि थाना प्रेमनगर ।
4. FIR NO 09/2026 धारा 420/467/468/471 भादवि. व 25 आर्म्स एक्ट, थाना प्रेमनगर
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1. निरीक्षक अबुल कलाम 2. उ.नि. विद्यादत्त जोशी
3. अ.उ.नि. मनोज बेनीवाल 4. हे.का. बिजेन्द्र चौहान
5. हे.का. देवेन्द्र मंमगाई 6. आरक्षी अनिल कुमार
7. आरक्षी मोहन असवाल।
