एसटीएफ ने कार्यरत एसआई से इंस्पेक्टर बने विपिन बहुगुणा को SSP भुल्लर ने लगाए स्तर, पुलिस मुख्यालय द्वारा 32 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया है

देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में सेवाएं दे रहे 32 उप निरीक्षकों के निरीक्षक पद पर प्रमोशन किए गए हैं। जिसमें 27 नागरिक पुलिस उप निरीक्षक व 5 अभिसूचना उप निरीक्षक शामिल हैं।

वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निरीक्षकों के पद पर पदोन्नति आदेश पर शुक्रवार को एसटीएफ में नियुक्त उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, जो एसटीएफ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं को निरीक्षक पद पर स्टार लगाकर तरक्की प्रदान की गई है।

एसटीएफ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा निरीक्षक पद पर पदोन्नत विपिन बहुगुणा को पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला, अंकुश मिश्र एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार पहनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.