देहरादून
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड फोटो फेयर में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस आयोजन में विद्यार्थियों ने कैमरा, विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल लेंस, स्टूडियो लाइट्स, गिम्बल तथा अन्य आधुनिक तकनीकी उपकरणों के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की।
फेयर के दौरान विद्यार्थियों को प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से मिलने और उनके अनुभव से सीखने का अवसर भी मिला। इस अनुभव ने छात्रों के तकनीकी ज्ञान को और गहरा करने के साथ-साथ फोटोग्राफी और मीडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास भी प्रदान किया।
फोटो फेयर में श्रीगुरु राम राय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के शिक्षक डॉ राजेंद्र सिंह नेगी और डॉ आशा बाला के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।