छात्र छात्राओं ने देखा रेड मून चंद्रग्रहण,यू कॉस्ट ने विज्ञान केंद्र में कराया टेलीस्कोप से ग्रहण का प्रत्यक्ष अवलोकन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

छात्र छात्राओं ने देखा रेड मून चंद्रग्रहण,यू कॉस्ट ने विज्ञान केंद्र में कराया टेलीस्कोप से ग्रहण का प्रत्यक्ष अवलोकन

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान केंद्र, देहरादून में पूर्ण चंद्र ग्रहण के अवसर पर विशेष खगोलीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं एवं आमजन को टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्र ग्रहण का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया।

कार्यक्रम में UCOST के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने भी स्वयं चन्द्र ग्रहण को देखने के उपरांत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खगोलीय घटनाएँ न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करती हैं, बल्कि नई पीढ़ी में जिज्ञासा और शोध की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विज्ञान को आमजन तक पहुँचाने और बच्चों में विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

यूकास्ट वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल ने इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टेलिस्कोप से ग्रहण का प्रत्यक्ष अवलोकन विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने आगे बताया कि विज्ञान केंद्र लगातार जनमानस को वैज्ञानिक घटनाओं से परिचित कराने और उन्हें प्रेरित करने के लिए कार्यरत है।

वहीं टेक्नो हब की निदेशक डॉ. रीमा पंत ने अपने वक्तव्य में विज्ञान एवं तकनीक को युवा पीढ़ी की शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए नवाचार और अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया।

पेल ब्लू डॉट की संस्थापक श्वेता ध्यानी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मकता और जिज्ञासा को पंख देते हैं।

वहीं, उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव नवनीत पांडे (IAS) ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि खगोलीय घटनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ने की यह पहल प्रदेश में वैज्ञानिक सोच को गहराई तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।

विज्ञान केंद्र में पहुंचे प्रतिभागियों ने दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी बने और अनुभव कर विज्ञान के प्रति गहरी रुचि एवं उत्साह प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.