छात्रसंघ चुनाव जल्दी आएंगी डेट्स, डीएवी के दो छात्र चढ़े उतरे टावर पर,पूरे प्रदेश भर के कई कॉलेजेस में चल रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

छात्रसंघ चुनाव जल्दी आएंगी डेट्स, डीएवी के दो छात्र चढ़े उतरे टावर पर,पूरे प्रदेश भर के कई कॉलेजेस में चल रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन

देहरादून

 

डीएवी पीजी कॉलेज में पिछले काफी समय से डिमांड चल रही है। जिसको लेकर दो अलग अलग मोबाइल टावर पर दो छात्र चढ़ बैठे। उनकी आत्महत्या की धमकी पुलिस के लिए दिन भर सिरदर्दी बनी रही।

 

सुबह छात्रों के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। एक छात्र नेता NSUI के अंकित जोशी ने डीएवी के पास के टावर पर मोर्चा संभाला वहीं दूसरे छात्र नेता सत्यम शिवम छात्र संगठन के मनमोहन रावत ने सर्वे चौक के पास वाले टावर के ऊपर।

 

छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश पुलिस अधिकारियों ने की। छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर शाम तक छात्र अड़े रहे। परंतु शाम को मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच हुई बातचीत के बाद ही चुनाव करवाने की बात पर ही छात्र नीचे उतरे।

हालांकि इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा भी कॉलेज पहुंचे लेकिन उनका काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया।

वहीं कांग्रेस के विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी डीएवी पहुंचे और पुलिस, अधिकारियों और कॉलेज शिक्षको छात्रों की मध्यस्थता में प्राचार्य ने जल्द ही चुनाव को तारीख के निर्णय आने की बात की।

इस दौरान सी ओ जूही मनराल, सीओ सिटी नरेंद्र पंत,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,प्राचार्य डॉ के आर जैन आदि मौजूद थे।

 

 

बिड़ला परिसर में कल होगा नामांकन

केंद्रीय गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.आर सी डिमरी की ओर से 9नवंबर को जारी अधिसूचना में 2022-23 के छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक 10 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। और 17 नवंबर को मतदान होगा । और इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य ( 7 पद , 1 पद छात्राओं के लिए आरक्षित) व विवि छात्र संघ प्रतिनिधि पद के लिए प्रत्याशी संघर्ष करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.