देहरादून
सन वेली स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, उमंग एवं जीवंत सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक बलून वॉक से किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली मार्च पास्ट ने उनके अनुशासन एवं समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय दिया। अशोका, अकबर, कनिष्का एवं मौर्या इन चारों सदनों के बालक एवं बालिकाओं ने दौड, रिले रेस, रस्साकशी तथा अन्य ट्रैक स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक यौगा डांस तथा कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय पी.टी ने दर्शक्कों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ड्रम पी.टी, कराटे, मोगा एवं एरोबिक्स के ऊर्जावान प्रदर्शन ने विद्यार्थियों की स्फूर्ति, उत्साह एवं टीम भावना को उजागर किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने जोरदार तालियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा अरोड़ा ने सभी अतिधियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उपस्थित जनसमुदाय ने विद्यार्थियों के अनुशासन, सहयोग एवं समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. अशोक वासु, निदेशक, समर वैली स्कूल; श्रीमती पवन वासु, निर्देशक, सन वैली स्कूल; पूजा अरोड़ा, प्रधानाचार्या, सन वैली स्कूल, सोनू कुंद्रा, प्रधानाचार्यों, समर वैली स्कूल तथा विद्यालय के डीन ऑफ स्पोर्ट्स प्रिंस विपन उपस्थित रहे।

