देहरादून/हरिद्वार/गाजियाबाद
उत्तराखंड एसटीएफ ने 10 हजार के एक ईनामी बदमाश को रेड डालकर गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को यह सफलता करीब तीन साल बाद मिली है। एसटीएफ लगातार आरोपी बदमाश का पीछा कर रही थी, जिसे बीती देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद लोनी बॉर्डर से धर दबोचा गया है।
बता दें कि हरिद्वार के बहादराबाद सिडकुल क्षेत्र से वर्ष 2019 में बहादराबाद के सिडकुल से एक कॉस्मेटिक्स से भरे ट्रक लूटा गया था। इस लूटकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ फरार किचल रहा था। उसने कई बार पुलिस को गच्चा दिया। लेकिन बीती देर रात्रि को पुलिस ने उसे आखिर पकड़ने में सफलता हासिल की।
तौसीफ पर 10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। तौसीफ को ग़ाज़ियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि तौशिफ पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।