माथुर चतुर्वेदी महापरिषद उत्तराखंड का तीज उत्सव कार्यक्रम संपन्न ,आजीवन सदस्यता अभियान जारी, अब तक 85 हजार ने ली सदस्यता – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

माथुर चतुर्वेदी महापरिषद उत्तराखंड का तीज उत्सव कार्यक्रम संपन्न ,आजीवन सदस्यता अभियान जारी, अब तक 85 हजार ने ली सदस्यता

देहरादून

माथुर चतुर्वेदी महापरिषद उत्तराखंड द्वारा “तीज उत्सव कार्यक्रम” श्रीगणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर हरिद्वार स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष, दीपाली चतुर्वेदी प्रदेश संयोजिका, कीर्ति पाठक महामंत्री, गोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट महापरिषद सलाहकार,द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा कजरी गीत एवम आलोक पाठक द्वारा काव्य रचना पत्नी पूजन पर सभी कॊ हंसने पर मजबूर कर दिया। आयुष चतुर्वेदी द्वारा भंजन फूलों में सज रहे हें वृंदावन बिहारी एवं दीपांशी द्वारा नृत्य माही वे पर खूब तालियाँ बटोरी। प्रियंका चतुर्वेदी लक्सर द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

माथुर चतुर्वेदी महापरिषद उत्तराखंड द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है।

श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद द्वारा संपूर्ण भारत में आजीवन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें अभी तक लगभग 85हजार चतुर्वेदी सदस्यों को आजीवन सदस्यता दिलवाई जा चुकी हें। चतुर्वेदी समाज का एक ही उद्देश्य सबका साथ समाज का विकास आज के व्यस्त जीवन में किसी के पास इतना समय नहीं है कि एक दूसरे के पास जाकर मिल सके

इसीलिए चतुर्वेदी महापरिषद ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर 3 महीने में करता है जिससे चतुर्वेदी समाज के लोग एक ही जगह एक दूसरे से मिल सकें। माथुर चतुर्वेदी महापरिषद द्वारा जयपुर कार्यकारिणी मीटिंग में पांच गरीब बच्चों को गोद लिया गया। जिनके माता-पिता नहीं है।

चतुर्वेदी महापरिषद उनकी पढ़ाई ,

शादी विवाह का पूरा खर्च उठाएगी एवं नौकरी लगवाने में उच्च मार्गदर्शन करते रहेगे। चतुर्वेदी महापरिषद इन पांच बच्चों के उनके जीवन यापन के लिए प्रत्येक महीने ₹5000 देते रहेंगे।अतः श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद समाज के हर गरीब परिवारों के लिए हर कदम पर साथ देता रहेगा। यही हमारा उद्देश्य है ।

अंत में रवि चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष एवं दीपाली चतुर्वेदी प्रदेश संयोजिका द्वारा सभी का हृदय से धन्यवाद दिया। रीना चतुर्वेदी एवम कीर्ति पाठक जी का विशेष आभार जिन्होंने इस तीज कार्यक्रम कॊ सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.