1972 के युद्ध में शहीद हुए हवलदार बचन सिंह के नाम से जाना जाएगा टिहरी का राजकीय इंटर कॉलेज थाती बुढ़ाकेदार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

1972 के युद्ध में शहीद हुए हवलदार बचन सिंह के नाम से जाना जाएगा टिहरी का राजकीय इंटर कॉलेज थाती बुढ़ाकेदार

देहरादून/नई टिहरी

भिलंगना ब्लाॅक के राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार का नाम अब शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी के नाम से जाना जाएगा। विधायक शक्ति लाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी स्वीकृति दे दी है।बता दें कि थाती बूढ़ाकेदार निवासी बचन सिंह नेगी 1972 में युद्ध में शहीद हो गए थे।

शहीद नेगी के नाम पर इंटर कालेज का नामकरण करने पर शहीद के परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोना नौटियाल,सनोप राणा, अनीता, चन्द्रवीर तोमर, भूपेंद्र नेगी,राम प्रसाद सेमवाल, धनपाल गुनसोला,मालचंद बिष्ट, राजपाल पंवार आदि मौजूद थे।

सभी लोगों ने इस निर्णय पर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे नई पीढ़ी को अपने वीर सपूतों के बलिदान से काफी प्रेरणा मिलेगी और और राष्ट्रभक्ति की भावना और प्रबलता से बढेगी। साथ ही इस निर्णय से क्षेत्रीय वासियों में काफी खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.