हरिद्वार के कुम्भ मेला क्षेत्र के एक होटल में घुसे आतंकवादियो को किया पुलिस ने ढ़ेर (मॉक ड्रिल) – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार के कुम्भ मेला क्षेत्र के एक होटल में घुसे आतंकवादियो को किया पुलिस ने ढ़ेर (मॉक ड्रिल)

देहरादून/हरिद्वार

 

देवभूमि का देव् अवतरण पर्व महाकुम्भ अपने चरम पर है जहां किसी भी प्रकार की आतँकवादी गतिविधियों को ध्वस्त करने के इरादे से एनएसजी व एटीएस की संयुक्त टीम के कमांडो द्वारा महाकुंभ हरिद्वार मे संयुक्त मॉक ड्रिल की।जिसे वास्तविक स्वरूप देने के इरादे से वेलवाला सेक्टर के अलकनंदा के पास निर्माणाधीन होटल में छिपे लगभग 5 से 6 आतंकवादियों की सूचना पर थी। जिसे कम समय मे सफलता हासिल करने की चुनोती दी गयी।

अपने शौर्य और कौशल से आतँकवादी के इरादों को नेस्तनाबूद करने के लिए पहचान रखने वाली देशभक्त जंवाजो की सयुक्त टुकड़ी ने बहुत ही अल्प समय मे बेहतरीन टेक्टिश का प्रयोग कर आतँकवादीयो को मार गिरा कर सभी को हतप्रभ कर दिया इस मॉक ड्रिल में स्थानीय इकाइयों पुलिस, फायर सर्विस, अभिसूचना, व वायरलेस आदि ने भी हिस्सा लिया , यह मॉक ड्रिल बुधवार लगभग शाम 7 बजे से प्रारंम्भ हुई और देर रात्रि समाप्त हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.