देहरादून/कानपुर(यूपी)
राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ (INDWF) का 23वाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन 27–28 जनवरी 2026 को हेड क्वार्टर कटहरी बाग, कानपुर (उत्तर प्रदेश) में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान संगठन के चुनाव इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए, जिसमें केंद्र सरकार की कर्मचारी-विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का आह्वान किया गया।
अधिवेशन में ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री कर्मचारी यूनियन, देहरादून के महामंत्री नीरज कान्त त्यागी को राष्ट्रीय सचिव, कलीम अहमद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा उत्तराखण्ड से गुरु दयाल सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव नीरज कान्त त्यागी ने केंद्र सरकार को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना को समाप्त करना और आयुध निर्माणियों का निगमीकरण देश की रक्षा व्यवस्था को कमजोर करने के साथ-साथ लाखों कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इन जन-विरोधी निर्णयों को तत्काल वापस नहीं लेती है तो महासंघ देशव्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
पुरानी पेंशन योजना की बहाली,
आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के निर्णय को निरस्त करना, तथा
भारत सरकार के अधीन स्थायी नियुक्तियाँ तुरंत शुरू करना
महासंघ की गैर-परक्राम्य (Non-Negotiable) माँगें हैं। इन मांगों की अनदेखी होने पर संघर्ष को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

