उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 33वीं विद्या परिषद बैठक सम्पन्न,अनेक शैक्षणिक व अनुसंधान प्रस्तावों को मिली संस्तुति – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 33वीं विद्या परिषद बैठक सम्पन्न,अनेक शैक्षणिक व अनुसंधान प्रस्तावों को मिली संस्तुति

देहरादून/हल्द्वानी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की 33वीं विद्या परिषद की बैठक आज विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं संस्थागत गुणवत्ता को सुदृढ़ करने से संबंधित 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया, जिन्हें सर्वसम्मति से आगामी प्रस्तावित वित्त समिति और कार्यपरिषद की बैठक में रखने के लिए अनुमोदित किया गया।

बैठक में रखे गए कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैँ –

🔵दशम दीक्षांत समारोह के आयोजन की संस्तुति।राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVET) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम “असिस्टेंट होटल स्टे मैनेजर (लेवल–5)” की प्रशिक्षण पुस्तिका व दिशा-निर्देशों के प्रस्ताव पर अनुमोदन।

🔵शोध उपाधि अधिनियम–2023 के अंतर्गत शोध निदेशकों की मान्यता से संबंधित समिति की सिफारिशों पर संस्तुति।

🔵शोध संवर्द्धन परिषद (Research Promotion Council) की स्थापना का निर्णय।

🔵विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र पर आधारित शोध पत्रिका “विदुषी” के लिए नियमावली बनाने के प्रस्ताव पर संस्तुति।

🔵शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों हेतु फैलोशिप व छात्रवृत्ति योजनाएँ आरंभ करने पर विचार।

🔵विश्वविद्यालय के शिक्षकों हेतु लघु शोध परियोजना प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर विचार।

CIQA, परीक्षा समिति, प्रवेश समिति व अध्ययन बोर्डों की सिफारिशों को अनुमोदित किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित 32 वीँ विद्यापरिषद की

बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही की पुष्टि की गई।

संचालन कुलसचिव एवं सदस्य सचिव, खेमराज भट्ट द्वारा किया गया।

बैठक में बाह्य सदस्य के रूप में प्रो.पी. एस. बिष्ट, विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग एवं परिसर निदेशक, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा। प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पाण्डेय, उपकुलपति जे.एन.यू., डीन, संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन विद्याशाखा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली,ऑफलाइन शामिल हुए तथा डॉ. मनु प्रताप सिंह, प्रो एवं विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस विभाग, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा और डॉ.ए. सी. पुरोहित, प्रो. एवं डीन, प्रबन्ध अध्ययन विद्या शाखा, दून विश्वविद्यालय बैठक में देहरादून ऑनलाइन रूप में शामिल हुए। इनके अलावा विश्वविद्यालय के सभी विद्याशाखा के निदेशक भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *