देहरादून
देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से चौथा एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त से तीन सितंबर तक किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में होगा।
टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने बताया, यह टूर्नामेंट हर साल की तरह उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले कई आयु वर्ग में होंगे।
बताया, बालक वर्ग में अंडर-8, 10, 12, 14, 16 व अंडर-18 एकल और अंडर-14 व 18 युगल वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। बालिका वर्ग में अंडर-14, 18 व ओपन एकल वर्ग और ओपन युगल वर्ग मैच होंगे। इसके अलावा पुरुष ओपन एकल व युगल, पुरुष 35 प्लस, 45 प्लस व 60 प्लस एकल व युगल वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे।
बताया गया कि टूर्नामेंट में दून के प्रतिष्ठित स्कूलों, एकेडमी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इसके अलावा सीनियर आईटीएफ प्लेयर हल्द्वानी के हेमकुमार पांडे, देवेंद्र बिष्ट, रुद्रपुर के रितेश शर्मा, असीम बैग, राजेश कुमार, रानीखेत के सुमित गोयल, दून के राजीव नेगी, विजेंद्र चौहान, एचएस बिष्ट, एसपी सिंह, लोकेश चुग, अनिल धीमान आदि शिरकत कर रहे हैं।