देहरादून/उत्तरकाशी
रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेला का पुरस्कार वितरण के साथ बुधवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर उपाध्यक्ष औषधीय पादप बोर्ड प्रताप सिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष में जनपद उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक द्वारा 13 से 19 नवम्बर तक सहकारिता मेले का आयोजन किया गया।
सात दिवसीय सहकारिता मेले में प्रत्येक दिन विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक द्वारा लाभार्थियों / कृषको को चैक वितरित कर वित्तपोषित किया गया। जनपद मुख्यालय के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक दिवस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वित्तीय साक्षरता, नशामुक्ति, आधुनिक समाज में इंटरनेट के उपयोग पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दर्शको को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया।
मेले में स्थानीय लोक कलाकारों, रजनीकान्त सेमवाल, दीपक नौटियाल, नवीन कठैत, प्रकाश पंचोला एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रत्येक दिवस में अपने गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यकम के समापन अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार एवं मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि स्वराज विद्वान उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , बीना चौहान सदस्य जिला पंचायत कुथनौर द्वारा साप्ताहिक मेले में आयोजित प्रतियोगियों में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सात दिवसीय सहकारिता मेले में स्कूली बच्चों के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला सहायक निबन्धक प्रियंका घनसेला एवं जीएम डीसीबी मुकेश माहेश्वरी द्वारा मेले के सफल आयोजन में अहम नमिका निभाने हेतु जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग एवं उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।
