देहरादून
हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर शनिवार को हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर फरार हो गया था।
रविवार को देहरादून में पुलिस घेराबंदी के दौरान उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दून पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक वकील के घर में आया है। पुलिस टीम ने घर की घेराबंदी कर आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए बोला, लेकिन अचानक सुनील ने अपनी पिस्तौल से खुद को ही गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस तुरंत अंदर पहुंची और उसे लहूलुहान हालत में पाया।
पुलिस ने आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को हरियाणा पुलिस की टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। तभी सुनील ने रोडवेज बस अड्डे पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें क्राइम ब्रांच के दारोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दारोगा एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं और उनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है।
घटना के बाद हरियाणा एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर पड़ताल की। वहीं, टीम के सदस्य पीएसआई मनीष कुमार की ओर से सुनील कपूर पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।