एमडीडीए से चोरी हुई एक्टिवा संग अभियुक्त गिरफ्तार, ऐसी कई चोरी की दुपहिया समेत बिजनौर भागने की कर रहा था तैयारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एमडीडीए से चोरी हुई एक्टिवा संग अभियुक्त गिरफ्तार, ऐसी कई चोरी की दुपहिया समेत बिजनौर भागने की कर रहा था तैयारी

देहरादून

25 मई को एमडीडीए चन्दर रोड डालनवाला देहरादून निवासी

जुगल किशोर खत्री पुत्र जेएम खत्री ने थाना रायपुर में चन्दर रोड एमडीडीए से उनकी स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद नम्बर: यू0के0-07-एडी-5540 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था

अभियोग पंजीकृत होने के बाद

निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों की गहनता से जांच की। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज तथा पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेजों में एक ही हुलिये के व्यक्ति का होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुवल पुलिसिंग करते हुए प्राप्त हुलिये के फोटोग्राफ की सहायता से इस प्रकार की घटना में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन कर मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप 6 मई को वाहन चैकिंग के दौरान एक सदिंग्ध को दून वर्ल्ड स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर यू0के0-07-एडी-5540 बरामद की गई।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य स्थानों से भी दो पहिया वाहनों को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर जैन प्लाट के पास जंगल से छिपाकर रखे गए चोरी के 04 अन्य वाहनो (स्कूटी) को बरामद किया गया। बरामद किये गये अन्य 04 वाहनो में से 02 वाहन पूर्व में अभियुक्त द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र से ही चोरी किये गये जिनकी चोरी होने के सम्बन्ध में पूर्व में थाना रायपुर पर क्रमशः मु0अ0सं0 84/2024 व मु0अ0सं0 150/24 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किये गये हैं। शेष बरामद दो वाहनों ( स्कूटी ) के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने नशे में एक वाहन राजपुर रोड तथा एक वाहन क्लेमेनटाउन रोड से चोरी किया था । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में यह भी बताया गया कि चोरी के दो पहिया वाहनो को मैं बिजनौर में बेचकर अच्छा पैसा कमाने के चक्कर मे था, जिससे मेरी नशे की जरूरतें भी पूरी हो जाती। मैं इन सभी चोरी के वाहनों को बिजनौर ले जाकर बेचेने वाला था किन्तु इससे पहले ही दून पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद वाजिद (22)पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर थाना रायपुर जनपद देहरादून।

अभियुक्त से बरामद वाहनो का विवरण…

01-स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद: यू0के0-07-एडी-5540

02-एक्टिवा सफेद रंग वाहन सं0-यू0के0-07-बीएच-6446

03-होण्डा डिओ स्कूटी सफेद रंग नम्बर: यू0के0-07-बीके-2394

04- जुपिटर स्कूटी ग्रे रंग रजिस्ट्रेशन न0: यू0के0-07-डीटी- 5967

05- मैस्ट्रो स्कूटी सफेद लाल रंग की रजिस्ट्रेशन न0: यू0के0-07-एएस-2786

पुलिस टीम..

1-उ0नि0ना0पु0 कुन्दनराम थानाध्यक्ष रायपुर

2-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी

3-अ.उ.नि. बबीन रावत

4-हे0का0 दीपप्रकाश

5-हे.का.403 सतीश

6-कानि0 सौरभ वालिया

7-कानि0 मनोज कुमार

8-हे0का0 किरण एसओजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *