देहरादून
बुधवार को श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल, राजा रोड, देहरादून में वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डाइरेक्टर एनआईओएस. डीएन कुकरेती देहरादून क्षेत्र तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या शहाना रहमान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्रीगुरू राम राय मिशन के शिक्षा अधिकारी वीएम थपलियाल भी उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इसके उपरांत “Bharat: A Tapestry of Unity” थीम पर आधारित कार्यक्रम मन्त्रमुग्ध कर देने वाले गुजरात का डांडिया, कृष्ण-लीला, महाराष्ट्र का कोली और गोवा का कुम्बी नृत्य, गढ़वाली नृत्य, देशभक्ति गीत प्रत्युत्वकीय गाए वहीं और शिक्षा के महत्त्व पर एक लघुनाटिका का भी सुन्दर मंचन किया गया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत डाँस कश्मीरी नृत्य एवं वेस्टर्न समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों में कर्नाटक लोक नृत्य दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ गई। विद्यालय की ओवरऑल ट्राफी रमन सदन को प्रदान की गई।
