STF की ANTF टीम ने दून के रायपुर थाने से 4 युवकों को 2 किलो से ज्यादा चरस के साथ किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

STF की ANTF टीम ने दून के रायपुर थाने से 4 युवकों को 2 किलो से ज्यादा चरस के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में बुधवार को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र से आज 04 ड्रग तस्करौ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से करीब 2 किलो 30 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है। जिसे यह तस्कर कफकोट, बागेश्वर से लाकर देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाले थे।

पकड़े गये चारों ड्रग तस्करों के नाम…

1.प्रियांशु नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी निवासी गुजरोवाली कृष्ण बिहार रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष

2. गौतम उनियाल पुत्र देवेंद्र उनियाल निवासी नेहरुग्राम सिद्धबिहार रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष

3. ऋषभ बुटोला पुत्र राजेन्द्र बुटोला निवासी हाल पता मारुति विहार थाना रायपुर मूल पता ग्राम श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष

3. 4.अंशुल रावत पुत्र विजय रावत निवासी मयूर कॉलोनी नेहरुग्राम रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष के विरूद्ध थाना रायपुर देहरादून पर एएनटीएफ टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम को विगत काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि स्थानीय युवाओं को कॉलेज– हॉस्टलों में चरस की सप्लाई कुछ लड़कों द्वारा कराई जा रही है जिस पर मेन्यूवली काम करते हुए ड्रग पैडलरों को चिन्हित किया गया एवं उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम द्वारा अपना जाल बिछाया गया। जिसके फलस्वरूप दिनांक 16.09..2025 की देर रात्रि में रायपुर थाने के सोडा सारोली क्षेत्र से 04 लड़कों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गई है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वह पकड़ी गई चरस को कफ़कोट, बागेश्वर से जीवन नाम के ड्रग डीलर से कई बार ला चुके है ।अभियुक्तों द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार मुख्य ड्रग डीलर के खिलाफ एएनटीएफ टीम द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

1.प्रियांशु नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी निवासी गुजरोवाली कृष्ण बिहार रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष

2. गौतम उनियाल पुत्र देवेंद्र उनियाल निवासी नेहरुग्राम सिद्धबिहार रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष

3.ऋषभ बुटोला पुत्र राजेन्द्र बुटोला निवासी हाल पता मारुति विहार थाना रायपुर मूल पता ग्राम श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष

4.अंशुल रावत पुत्र विजय रावत निवासी मयूर कॉलोनी नेहरुग्राम रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष

बरामदगी का विवरण…

2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

*एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536*

Leave a Reply

Your email address will not be published.