देहरादून/उत्तरकाशी
मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की दुखद घटना के बाद सीएम के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्यों के अंतर्गत राज्य और केंद्र की कई टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों से तीव्र और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए है। जिसको लेकर सीएम दूसरे दिन भी उत्तरकाशी मुख्यालय में जमे रहे।
सचिव, आपदा प्रबंधन के अनुसार पीड़ित लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है, और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं,जिनकी लिस्ट इस प्रकार है…
•
इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी गई है।
राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF एवं अन्य सभी एजेंसियाँ पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।