देहरादून/कुरूड़
नंदा देवी सिद्धपीठ कुरूड़ में शुक्रवार को पंचांग गणना के अनुसार बड़ी नंदा जात के आयोजन का शुभ मुहूर्त निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौड़ ब्राह्मणों ने हक-हकूकधारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर तिथि की घोषणा की। इसके तहत इस वर्ष बड़ी नंदा जात का आयोजन 5 सितंबर को किया जाएगा।
नंदा देवी राज जात को लेकर इन दिनों सिद्धपीठ कुरूड़ और नौटी के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। श्री नंदा देवी राज जात समिति की ओर से अधिमास और व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए राज जात के आयोजन को वर्ष 2027 तक स्थगित करने की घोषणा की गई है। वहीं, हक-हकूकधारियों ने इसे परंपरा के विरुद्ध बताते हुए इसी वर्ष मुहूर्त के अनुसार बड़ी नंदा जात आयोजित करने का ऐलान किया है।
कुरूड़ स्थित नंदा देवी मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर मुहूर्त निकालने के साथ मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति भी हुई। कुरूड़ मंदिर समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर लेने की बात कही है।
कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला ने बताया कि बड़ी नंदा जात के आयोजन की तिथि आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है और अब आगे की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह आयोजन क्षेत्र की आस्था और परंपरा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम माना जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।