ऋषिकेश के बजरंग पुल से देर शाम को गंगा में गिरे दिल्ली के हेमंत का शव 7 दिन बाद बरामद,परिजनों ने सीएम से भी की थी ढूंढने की फरियाद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेश के बजरंग पुल से देर शाम को गंगा में गिरे दिल्ली के हेमंत का शव 7 दिन बाद बरामद,परिजनों ने सीएम से भी की थी ढूंढने की फरियाद

देहरादून

16 अक्टूबर को समय लगभग 10:10 बजे थाना लक्ष्मण झूला से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर गया है, जो लापता है।

सूचना पर एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा लगातार विगत दिनों से गंगा नदी व संभावित स्थानों पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।

आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को ASI विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व मे SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति (हेमंत सोनी पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी,उम्र 31 वर्ष, निवासी: कटवारिया सराय, हौज खास, नई दिल्ली) का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया हैं।

बताते चलें कि हेमंत के चाचा भरत सोनी ने सीएम धामी के नाम वीडियो जारी कर कहा था कि “मुख्यमंत्री जी, कृपया मेरी मदद करें। मेरा भतीजा 16 तारीख को ऋषिकेश गया था। रात में बजरंग सेतु पुल से वह गंगा में गिर गया। चार दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।”

भरत सोनी ने कहा कि दीपावली के वक्त जहां हर घर में दीए जल रहे हैं, वहीं उनके घर में अंधेरा है। “हम चाहते हैं कि हमारा भतीजा सुरक्षित घर लौट आए। सरकार चाहे हेलिकॉप्टर या एनडीआरएफ की मदद से सर्चिंग कराए, बस वो मिल जाए। वह हमारे घर का इकलौता चिराग है।

सीएम ने उत्तराखंड सीएम से फोन पर की बात के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से की बात की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा-निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी युवा इंजीनियर हेमंत सोनी बीते दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं।

इस संबंध में पृथ्वीपुर से विधायक नितेंद्र सिंह राठौर एवं परिजनों की जानकारी पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा की। उनसे युवा इंजीनियर हेमंत को खोजने हेतु व्यक्तिगत निवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *