देहरादून
15/16 सितम्बर में आई आपदा के दौरान कार्लीगाड़,मज़ाडा,सेरा गांव में कई घर,गौशाला आदि दब गए थे जिसमें कि 3 लोगों के दबने की सूचना भी थी। उसी दिन से लगातार NDRF और SDRF पुलिस समेत सभी एजेंसियां उनको तलाशने में जुटी हुई थी। शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव उनको बरामद हो गया।
शुक्रवार को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून/चौकी आईटी पार्क से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद देहरादून के कर्लीगाड़ गांव में एक शव बरामद हुआ है, जिसे सड़क मार्ग (रोड हैड) तक पहुँचाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
गौरतलब है कि दिनांक 16 सितम्बर 2025 को सहस्त्रधारा क्षेत्र के कर्लीगाड़ में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटना घटित हुई थी, जिसमें तीन व्यक्ति मलबे में दब गए थे। आज मलबा हटाने की कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
मृतक की पहचान उसकी पत्नी द्वारा वीरेंद्र पुत्र पथरू, निवासी ग्राम मसरिया, थाना मेहरमा, जिला गोड्डा (झारखंड) के रूप में की गई।
एसडीआरएफ टीम ने दुर्गम व कठिन पहाड़ी मार्ग से होते हुए शव को सुरक्षित रूप से सड़क मार्ग (रोड हैड) तक पहुँचाया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।