देहरादून/हल्द्वानी
स्कूली बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई, आग इतनी भयानक लगी की पूरी बस ही जलकर खाक हो गई।
गनीमत रही कि स्कूल बस के ड्राइवर ने समय से तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया,सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें स्कूल पहुंचा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शेमफोर्ड स्कूल की बस में बरेली रोड मोटाहल्दु के पास अचानक ड्राइवर को बस में इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया तो ड्राइवर ने आशंका के चलते तुरंत बस को साइड में रोक कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
थोड़ी ही देर में देखते-देखते लगी आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक स्कूल बस जलकर खाक हो चुकी थी, बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि बस में आग वाहन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
इस घटना की सूचना अभिभावकों को लगी तो अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को परेशान स्कूल की तरफ भागे। वहीं स्कूल प्रबंधन के मुताबिक सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित है।