बारिश से बचने के लिए खड़े लोगों को बस मालिक ने तेज रफ्तार से बस चला 6 लोगों को रौंदा,2 की मौके पर मौत

देहरादून/ रामनगर

नैनीताल जिले के रामनगर से लगभग 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार को धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, इन्हीं में 6 लोग भी खड़े थे। जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस ने लोगों को रौंद दिया।

प्रथम दृष्टया हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान शिक्षक सुरेंद्र सिंह पंवार (राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठल गाँव) और वीरेन्द्र शर्मा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोड तल्ला) के रूप में हुई है। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया गया कि बस को चालक के बजाय उसका मालिक ही चला रहा था जिससे ये घटना घटित हुई और उसके द्वारा 5 बाइक सवारों को टक्कर मार दी गई जिसमें से मौके पर 2 शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो अन्य घायलों को रामनगर के सयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.