देहरादून/टिहरी
टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने विभागीय व्यवस्थाओं से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है जिससे शिक्षा जगत में खलबली मच गई है। अपने विभाग से खफा होकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सचिव विद्यालयी शिक्षा को भेजा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल ने इस्तीफे में स्पष्ट किया है कि उन्हें पिछले आठ माह से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं दी गई। जिससे वे बेहद आहत हुए हैं। बताते चलें कि सेमवाल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने विभागीय सेवाओं से त्यागपत्र देकर सभी को चौंका दिया है।