देहरादून
निर्बल वर्ग जन कल्याण समिति के संस्थापक स्व. पंडित वीरेन्द्र मोहन उनियाल के जन्मदिन को हर वर्ष निर्बल वर्ग दिवस के रूप में मनाया जाता है, 22 नवम्बर 2025 को सहस्त्रधारा रोड़ स्थित शनि धाम मंदिर के प्रांगण में पंडित वीरेन्द्र मोहन उनियाल की मूर्ति पर उनके पुत्र समीर उनियाल एवं उनके भाई नरेन्द्र मोहन उनियाल द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर निर्बल वर्ग जन कल्याण समिति के वर्तमान अध्यक्ष समीर उनियाल द्वारा अपने वक्तव्य में अपने पिता द्वारा किए गए कार्योें का संक्षेप विवरण करते हुए बताया गया कि हम वर्तमान में भी अपने पिता द्वारा बताए गए नेकी के रास्ते पर कार्य कर रहे हैं।
इसके साथ ही समय-समय पर हमारे द्वारा प्रदेष की मलिन बस्तीयों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, आपदा क्षेत्रों में राशन वितरण, स्कूलों में ड्रेस वितरण, सर्दियों में असहाय लोगों को कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त सभी कार्य हमारी समिति के सक्रिय सदस्यों द्वारा निर्वहन किया जाता है, और भविष्य में भी हमारे द्वारा अन्य कार्य योजनाओं जैसे महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान एवं पलायन रोके जाने हेतु पर भी जोर दिया जा रहा है। जल्द ही हमारे द्वारा उक्त कार्योें से सम्बन्धित उपलिब्ध्यां भी जन-जन तक पहुंचा दी जाएंगी। हमारा एकमात्र उद्देश्य उत्तराखण्ड राज्य के हर छोर तक पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करना है।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष समीर उनियाल, नरेन्द्र मोहन उनियाल, आचार्य रमेश उनियाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदीप गोयल , पार्षद वैभव अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन राणा , मंगेश कुमार , महासचिव राहुल रावत, प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष आशीष धवन, अनिल भट्ट, विनोद , शुभम जैन, विजय उनियाल, भाग सिंह, हंसराज, दीपा चैहान, नीलम सती आदि उपस्थित थे।