देहरादून
आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मनोहरी बमराडा (80) के अकस्मात निधन पर गहरा दुःख व्यक्त कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं सलाहकार ओमी उनियाल ने कहा क़ि वह सुभद्रा शाह एवं सरोज पवाँर के साथ ही आर्यनगर एवं डीएल रोड़ व आसपास की महिलाओं ने पृथक राज्य के लियॆ बन्द चक्काजाम व रेल रोको मॆं लगातार प्रतिभाग किया।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं पुष्पलता सिलमाणा ने कहा क़ि हमारी मातृशक्ति ने इस राज्य को बनाने के लियॆ अपने को खपा दिया और आज भी राज्य हितों के लियॆ आज भी संघर्ष करने को मजबूर हैं।
शोक व्यक्त करने वालों मॆं ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी,पृथ्वी सिंह नेगी , केशव उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , पुष्पलता सिलमाणा , सत्या पोखरियाल , अरुणा थपलियाल , रामेश्वरी नेगी , राजेश्वरी बिष्ट ,यशोदा रावत , पुष्पा रावत , पूरण सिंह लिंगवाल , सुरेश नेगी , हरी सिंह , गणेश डंगवाल , सुशील विरमानी , प्रदीप कुकरेती , चन्द्रकिरण राणा , विक्रम राणा , विनोद असवाल , देवेश्वर काला , गौरव खंडूड़ी , सतेन्द्र नौगाँई , मनोज नौटियाल , विरेन्द्र सिंह रावत , प्रभात डण्डरियाल , मोहन खत्री , राकेश नौटियाल , गौरव खंडूड़ी आदि शामिल रहें।