देहरादून
मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री विनोद चौहान के नेतृत्व में देहरादून में हो रही खाद्य आपूर्ति को लेकर विभिन्न समस्याओं हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन कर जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने अधिकांश मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए जल्द ही समस्याओं को। सुलझाने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन के दौरान पार्षद अर्जुन सोनकर, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, राहुल शर्मा,व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुनील बांगा, विजय गुप्ता, तेजेंद्र रावत, संजय मौर्य, आदर्श सूद, गगन छाछर, अर्पण सहलाल, विक्की गोयल, राजेंद्र घई, देशराज शर्मा, सुनील नौटियाल, मोहन रावत, प्रमोद शर्मा, अनिल उनियाल, रामबाबू, गौरव रावत, प्रमोद शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।